10 Best Small Business idea with Low Investment बड़े मुनाफा के साथ, पूरी जानकारी, in hindi
10 Best Small Business idea with Low Investment बड़े मुनाफा के साथ, पूरी जानकारी, in hindi
(Top 10 small business idea)
अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उसके लिए जरूरत होती है अच्छे प्लानिंग की और व्यापार शुरू करने के लिए जरूरत होती है पर्याप्त राशि की, क्या आपके पास निवेश करने के लिए बहुत बड़ी रकम नहीं है, और अपना खुद का बिजनेस कम पैसों में शुरू करना चाहते हो, हम कुछ आपको ऐसे बिज़नेस आइडियास की सूची दे रहे है जिससे आप अपना खुद का बिज़नेस आसानी से कम पैसों से शुरू कर सकते हैं
click here10 Best Small Business idea
1: (Juice Point)Best Small Business idea
लोग पहले से ज्यादा स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो रहे हैं, तो लोग सॉफ्ट ड्रिंक्स की जगह (Fresh Juice) ताजा जूस पीना पसंद कर रहे हैं, क्योंकी एक अचछे स्वास्थ्य के विकल्प के रूप में ताज़ा जूस डॉक्टर भी पीने को बताते हैं,इस लिए जूस का बिजनेस पहले से ज्यादा कामयाब है, इसमें कम लागत और ज्यादा मुनाफे वाला व्यापार है, एक
अच्छे स्वस्थ कोल्ड ड्रिंक के तौर पर उभर रहे हैं,
यही वजह है कि जूस स्मॉल (Juice Point) जैसे व्यापार ने भारत में सफ़ल स्मॉल बिज़नेस के रूप में में जगह बनाई है, top 10 small business idea
2: (Tailoring/ Embroidery) सिलाई / कढ़ाईसिलाई / कढ़ाई (Successful Small Business)
ये एक ऐसा बिजनेस है जिसकी हर एक व्यक्ति को जरुरत रहती हैं , क्योंकि कपड़े पहनना सबकी जरुरत है सिलाई (Tailoring and Embroidery) और कड़ाई का व्यापार एक स्टार्ट-अप बिज़नेस के रूप में दशकों से चलता आ रहा है, आमतौर पर इस बिजनेस को घरों में भी खोला जा सकता है, और बुटीक से भी ओर से ऑर्डर मिलतें हैं जिसे आसानी कर सकते हैं, इसलिए इस बिजनेस बड़े स्तर पर भी करने में ज़्यादा, best small business idea,
3 :रिक्रूटमेंट फ़र्म मैन पावर रिसोर्सिंग-(Recruitment Fram)Best Small Business idea
अगर आप चाहे तो अपनी खुद की फर्म खोल सकते हैं,(Recruitment Fram) तो आप रिक्रूटमेंट फ़र्म खोल सकते हैं, रिक्रूटमेंट फ़र्म मतलब है ऐसी कंपनी है, जो बेरोजगार युवाओ को उनकी रिलेटेड फील्ड के हिसाब से नोकरी दिलवा सकें, अगर आप इस बिजनेस को करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिए जरूरत होगी अपना नेटवर्क बनाने की, आज कल तो बहुत सारी कंपनीया हैं जिन्हें रिक्रूटमेंट फ़र्म की बहुत ज्यादा जरूरत होती है, क्योंकि इस तरह की फ़र्म से अपनी कंपनी के लिए सही व्यक्ति का चुनाव कर सकें, और वो कंपनी आपको हर एक कर्मचारी के बदले में उसके वेतन में से कुछ परसेंट के रूप मे आपकोे कमीशन देती है, इससे आपको बहुत अचछी कमाई हो सकती है, (10 most small successful business idea)
4 . रियल स्टेट कंसल्टेंसी (Real Estate Consulting):(Top 10 small business idea)
व्यक्ति जितना अधिक कमाता है, उतना ही वह इन्वेस्ट करता है, और प्रोपर्टी मे इन्वेस्ट तो सबसे अधिक फायदे का सौदा है, और यदि कोई व्यक्ति अपनी प्रोपर्टी किसी रियल स्टेट फ़र्म की सहायता से खरीदता है, तो वह उसके लिए रियल स्टेट फ़र्म को प्रोपर्टी की कीमत का 1% या 2% कमीशन देनी होती है, जो कि एक काफी अच्छी रकम होती है, सबसे अच्छी बात तो यह है कि किसी भी रियल स्टेट फ़र्म को स्टार्ट करने के लिए इनवेस्टमेंट पैसा बहुत ही कम होती है,(most small successful business idea)
click here
5 . ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Shopping Portals):
अगर ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं, मतलब किसी भी तरह का सामान जैसे महिलाओं के उपयोग आने वाला या फिर किराने सामान, कपड़े या फिर कोई भी सामान ऑनलाइन सेल कर सकते है, इस बिजनेस में आप को कम निवेश में बड़ा मुनाफा हो सकता है और इस में एक ओर फायदा है, आपको किसी भी तरह की दुकान नहीं करना होगी, क्योंकि आप को ऑर्डर मिलने पर सामान खरीद कर तुरंत बेच सकते हो, इससे आप बहुत बड़ा निवेश करने से बच जाओगे, और आप को कमाई ठीक ठाक होगी, इस बिजनेस में नुकसान का डर भी नही है, (most profitable small business idea)
6. इवैंट मेनेजमेंट फ़र्म (Event Management):
आज कल के समय मे हर कोई बहुत ज्यादा व्यस्त होने की वजह से अपने परिवार के किसी भी कार्यक्रम को खुद प्लान नहीं कर पा रहे हैं, और किसी के पास इतना समय नहीं है, कि वह अपने घर का हर कार्यक्रम खुद प्लान कर सकें, आज कल किसी के घर का कोई भी कार्यक्रम हो बड़ा हो या छोटा हर कोई चाहता उनके घर का कार्यक्रम कोई ओर व्यक्ति प्लान करें, आज कल शादी का कोई सीजन नहीं होता पूरी साल होती है, इस बिजनेस में आप को निवेश बहुत कम करना होगा,तो आप इवैंट मेनेजमेंट फ़र्म को खोल सकते हैं, और वो फ़र्म होती है जो कि किसी और के लिए उसका कार्यक्रम आयोजित करती है । और इसके बदले मे आप को काफी अचछी रकम देते हैं, यह बिजनेस एक सुपरहिट बिजनेस है, जिसमें बहुत कम लागत में बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं,(most profitable small business idea)
click here
7: पेपर बैग बनाने का व्यवसाय-
अगर आप ऐसा कोई व्यापार करना चाहते हैं, जिसकी आज के समय में बहुत ज्यादा मांग है, आप को बता दें कि पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए जहर बनगई है, ऐसे में धीरे-धीरे लोग पेपर बैग को अपना रहे हैं, बहुत कम निवेश में कुछ मशीनें खरीद कर आप पेपर बैग बनाने का व्यापार घर बैठे शुरू कर सकते हैं, इस व्यापार की खास बात यह है कि इसमें ना तो आपको ज्यादा जानकारी की जरूरत है, और ना ही बहुत ज्यादा निवेश करने की,बहुत ही कम निवेश में बहुत बड़ी कमाई कर सकते हैं, व्यापार का सही मतलब कम निवेश में बड़ा मुनाफा होता है, (most profitable small business idea)
8: डेकोरेशन आइटम बनाने का व्यापार
आप को बता दे घर की सजावट करना आज कल का फैशन सा बन गया है, पुराने समय में सजावट घर के लोग खुद सामान बना कर करते थे, आज कल सजावट के लिए नए-नए सामानों को खरीद कर बाजार से लाया जाता है, अगर आप में ऐसी कोई कला छुपी हुई है जिससे आप अपने हाथों से कोई भी सामान बना सकते हों, तो ये बहुत अच्छा होगा, क्योंकि हाथ का बने सामान की बहुत ज्यादा डिमांड है, आप ऐसा करके बहुत अचछी कमाई कर सकते हैं, तो आप घर में बेठ कर एक बड़े व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं, इस बिजनेस में आपका निवेश भी कम और मुनाफा बहुत ज्यादा होगा,(most profitable small business idea)
9: जूट के बैग बनाने का व्यवसाय
अगर आप घर में बेठ कर कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो आप को जूट से बनना ने वाले बेग का व्यापार बहुत ज्यादा अच्छा रहेगा,
जूट के बैग इस्तेमाल करने और देखने में बहुत ज्यादा सुंदर होते हैं ऐसे में बहुत ज्यादा जूट से बने बैग की मांग बाजार में बढ़ती जा रही है, अगर आप घर बैठे कुछ करने की सोच रहे हैं तो जूट का बैग बना कर उसे बाजार में बेच सकते हैं, इस में आप का निवेश भी बहुत कम होगा, और मुनाफा भी बहुत ज्यादा होगा, यह लघु उद्योग का सबसे बेहतरीन और फायदे
click here
वाला व्यापार है,(profitable small business idea)
10:डाटा एंट्री बिजनेस
अगर आप घर में बेठ कर आसान काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए डाटा एंट्री करने का व्यापार घर बैठे लैपटॉप या अपने फोन से कर सकते है, आज के समय में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो डाटा एंट्री का काम घर बैठे स्टूडेंट और हाउसवाइफ को देती हैं, डाटा एंट्री का काम करके घर की महिलाएं और बच्चे हजारों रुपए हर महीने कमा रहे हैं, इसके अलावा इस व्यापार में आप का कुछ भी निवेश नहीं करना होगा, और कमाई भी अच्छी खासी हो जाती है, (most profitable small business idea)