paper plate business in Hindi कम लागत में लाखों की कमाई, जानिए कैसे

Paper plate & cup Making Business in hindi,कम लागत में होती है 1 से 2 लाख की ईनकम, जाने पूरी जानकारी,

paper plate business in Hindi: पेपर प्लेट एक ऐसी वस्तु वन गई है, जब से सरकार ने प्लास्टिक के सामान को बनाने पर रोक लगा दी है जब से कागज से बनाई गई कप और प्लेट की डिमांड बहुत ज्यादा बड़ी है, अब इसे हर तरह के फंक्शन में इसका इस्तमाल किया जाता है, चाहें कोई ढाबा या कोई चाय की दुकान   इसका इस्तेमाल हर जगह किया जाता है,बहुत हलके बजन की होने की वजह से इसे कहीं पर लेजा सकते हैं  (good Business Ideas in Hindi) साथ ही इस के इस्तेमाल के बाद इसे आसानी से नष्ट किया जा सकता है, ताकि प्रदुषण न फैले.

सिल्वर पेपर रोल बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें ( How to start silver paper Role making business Plan in hindi)

पेपर प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें How to start Paper Plate Manufacturing business in hindi

पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं, एक साथ इन सभी लाभकारी गुणों को रखने वाला पेपर प्लेट का कारोबार कम पैसे में आसानी से शुरू किया जा सकता है. पेपर प्लेट जरूरत के नुसार कई अलग अलग आकर के डिजाईन में बनाएं जा सकते हैं. किसी भी डिजाईन के पेपर प्लेट का व्यापार बहुत आसानी से शुरू हो जाता है. पेपर प्लेट कारोबार शुरू करने के पहले बाज़ार  की जानकारी जरूरी है किस तरह की प्लेट की मांग है, उसकी quality, क्या है, बिजनेस शुरू करने के लिए कितना निवेश होना चाहिए,और लाइसेंस के विषय में जानकारी लेना बहुत ज़रूरी How to start Paper Plate Manufacturing business in hindi है.  यह बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है, आप को इस बिजनेस को शुरू करने में बहुत ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं है बहुत कम निवेश  में आप बहुत मोटा मुनाफा कमा सकते है।

Check the market target of paper plate making business,पेपर प्लेट बनाने के व्यापार का बाज़ार टारगेट जांच लें

सबसे पहले आपको कारोबार के लिए कुछ खास दुकानदारों  को पकड़ने की ज़रुरत होती है,(Paper Plate Manufacturing business plan) जहाँ पर आप अपनी कंपनी के कप और प्लेट बेच सकें, आपको पेपर की क्वालिटी से लेकर लोगों की पसंद और मांग को ध्यान में रख कर कप और प्लेट बनाने की ज़रुरत होती है. थोक बाज़ार के साथ साथ ही कुछ ऐसी दुकान जैसे रेस्टोरेंट, फूड स्टाल, कैटरर जेसी बाजार में अपनी पकड़ बनाने की ज़रुरत होगी, जिससे कप और प्लेट बनाने के साथ ही बिकना शुरू हो सके और आपका कारोबार शुरू में ही चल start own business,सके.

यहाँ भी पड़े नौकरी छोड़कर 50000 से शुरू,कमा सकते है 2 लाख तक how to earn money,

पेपर प्लेट बनाने के लिए जरूरी सामान कहाँ से ख़रीदें


पेपर प्लेट बनाने के लिए  जरूरी सामान (Paper Plate raw material and cost) सही कारोबार तरीका कम पैसे लगा कर ज्यादा मुनाफा कमाना होता है, लेकिन कम पैसे लगाने का मतलब सामान की सुविधा को कम करना नहीं हो तो बेहतर है. यहाँ पेपर प्लेट बनाने के लिए जरुरी सामान की पूरी जानकारी दे रहे हैं,
अच्छी क्वालिटी का प्रिंटेड  पेपर  क़ीमत : ₹ 30 से 40 रूपये किलोग्राम होता है, बॉटम रील : (क़ीमत : ₹ 40 रूपये प्रति किलोग्राम होता है  (Where to buy Paper Plate raw material) और आवश्यक प्रिंटिंग सामान आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं, यह बहुत अच्छा औपसन है
ऑनलाइन पेपर प्लेट मेकिंग की आवश्यक सामग्रियों की ख़रीदारी बहुत ही आसान है

यहाँ भी पड़े कम लागत में बड़ा मुनाफा, 2022,How to start Agarbatti manufacturing business in hindi, full information,

(dona pattal कच्चे माल की कीमत, मार्केटिंग, लागत)


इसके अलावा सिंगल डाई आटोमेटिक मशीन खरीदने की जरूरत है  (Paper Plate making machine)इस कारोबार का ज्यादातर काम मशनों पर निर्भर करता है, कप और प्लेट बनाने के लिए आटोमेटिक मशीन जरूरत होती है (How to start Paper Plate Manufacturing business in hindi (dona pattal) भारत के किसी भी हिस्से में ये मशीन मिल सकती है. अगर आटोमेटिक मशीन ख़रीदना चाहते हो, तो कीमत बहुत ज्यादा हो सकती   तो कम कीमत पर हाथ से चलने वाली मशीन भी मिल सकती है, जो कारोबार को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए काफी अच्छा विकल्प है.जब आपको लगे कारोबार को बढ़ाना है, तो आप अपने काम के अनुसार आटोमेटिक मशीन खरीद सकते है, हाथ से चलने वाली मशीन की शुरुआत लगभग ₹ 10,000 से ₹ 25,000 तक हो सकती है. सिंगल डाई आटोमेटिक मशीन की कीमत लगभग ₹ 35,000 से शुरू होती है. डबल डाई के पेपर प्लेट मेकर मशीन की कीमत लगभग ₹ 55,000 के आस पास होती(Paper Plate making business cost) है.

पेपर प्लेट बनाने के व्यापार की कुल लागत


इस कारोबार को शुरू करने के लिए कुल लागत आपके द्वारा खरीदे गई मशीन पर निर्भर करती है. अगर आप  हाथ से चलने वाली मशीन से अपने कारोबार की शरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जरुरी सामान के साथ लगभग ₹ 20,000 रूपये की जरूरत होगी, अगर आप आटोमेटिक मशीन के साथ अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो लगभग  इसकी लागत ₹ 40,000 से ₹ 60,000 तक की हो सकती है गौर करने की बात यह है कि आटोमेटिक मशीन का उत्पादन हाथ से चलने वाली मशीन से बेहतर होगा,

यहाँ भी पड़े सिर्फ 30000 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं ₹2 लाख की कमाई
 

यहाँ भी पड़े आप नौकरी के अलावा साइड income चाहते 50000 तक(Earn money)

कम लागत में होती है 1 से 2 लाख की ईनकम


अगर आप इस बिजनेस को अच्छे प्लान के साथ करते हैं तो इस में एक मोटी कमाई हो सकती है, कम लागत में भी लगभग ₹ 1 से 2 लाख रुपये की कमाई हो सकती है अगर आप को निवेश लेकर पैसे की समस्या है (How to start Paper Plate Manufacturing business in hind) तो बैंक द्धारा लोन लेकर बिजनेस को शरू कर सकते हैं,  आप को लोन भी आसानी मिल सकता है क्योंकि ऐसे व्यापार के लिए सरकारी योजनाएं होती है
अगर आप को मेरा आर्टिकल पंसद आया हो तो मुझे कमैंट करके जरूर बताऐं

low cost business ideas, of ₹ 1 to ₹ 2 lakh income, complete, knowledge, information
start Paper Plate Manufacturing business in hindi,
पेपर प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें

पोस्ट

Vermicompost

Business 

Vermicompost,गाँव शुरू करके लाखों की कमाई हर महीने केंचुआ खाद बिजनेस से

बालों की देखभाल कैसे करें, यहाँ भी पड़े

hair fall control in hindi

Uncategorized 

hair fall control in hindi, अपने बालों को प्राकृतिक रूप से फिर से उगाने के लिए 10 टिप्स

Rice Hair Mask in hindi: बालों की ग्रोथ न है रूखे बेजान हैं तो करें ये उपाय,सीधे होंगे और शाइन भी

biotin side effects in hindi बालों के लिए बायोटिन लेने से पहले, समझें नुकसान फायदे

hair care after keratin treatment केराटिन कराएं तो करें ऐसे देखभाल

https://youtube.com/channel/UCU8zlVHsYld8Ni3Ejq5a5Uw

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *