Verm compost business ideas in hindi

Verm compost business ideas in hindi

अगर आप ऐसे बिजनेस को करना चाहते हैं ,जो गाँव शुरू करके काफी अच्छी कमाई कर सकें, तो आप के लिए यह काफी फायदेमंद हो सकता है,

भारत में वर्मीकम्पोस्ट मांग हर दिन बढती जा रही है, क्योंकि ये एक तरह का खाद है, जो खेतों में बागों में और नर्सरियों बहुत ज्यादा तादाद में इस्तेमाल किया जाता है,

वर्मी कंपोस्‍ट ना केवल खेतों की उपजाऊ शक्ति बढावा देता है, बल्कि सब्जियों में और फलों में विषेश पोषक तत्वों को बढाने का काम करता है,

इसलिए ये बिजनेस एक मुनाफे वाले बिजनेस में से एक बना हुआ है, और यह बिजनेस गाँव में रहकर बहुत आसानी से शुरू किया जा सकता हैं,

शुरू करने के लिए आपको एक जगह की जरूरत होगी। जहां पर आप अपना वर्मी कंपोस्‍ट यूनिट लगा सके। जगह का चुनाव करने से पहले इस बात का ध्यान रखना होगा,

वर्मी कंपोस्‍ट बिजनेस कैसे शुरू करें

जिस जगह पर आप वर्मी कंपोस्‍ट यूनिट लगाना चाहते हैं, उस जगह पर जलभराव नहीं होना चाहिए. इसके अलावा वर्मी कंपोस्‍ट यूनिट शुरू करने के लिए पशुओं का गोबर, केंचूए, की आवश्यकता होगी,

और इसके रखरखाव के लिए पॉलीथिन सीट और धान का पराली  या इस तरह की दूसरी  कोई घासफूस होनी चाहिए जिससे द्वारा गोबर को ढका जा सके

vermicompost का बिजनेस आप 30 से 50 हजार रुपये से शुरू कर सकते है, इस बिजनेस में सबसे ज्‍यादा लागत केंचूओं की खरीददारी पर होती है.

बिजनेस  शुरू करने के लिए निवेश और  मुनाफा

ये लगभग 100 रुपये प्रति किलो मिलते हैं. केंचूओं में एक खास बात यह है कि यह बहुत तेजी से बड़े होते हैं, और यह  दो से तीन महीने में लगभग दोगुने हो जाते हैं.

इसलिए इसके बड़ा होने से आपको बड़ा फायदा मिल सकता है।  क्योंकि आगे बिजनेस बढ़ाने के लिए आपको और केंचूए को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यही केंचुए आपके नएं यूनिट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। नएं यूनिट को शुरू करने के लिए आपको खरीदना है गोबर,पॉलीथिन सीट और धान की पराली जिसमें बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना होगा.

केंचूए दो महीने में गोबर को वर्मी कंपोस्‍ट खाद में तबदील कर देंगे. इसे 50 हजार की लागत में शुरू करके हर दो महीने में लगभग एक लाख रूपये तक मुनाफा कमा सकते हैं

अधिक जानकारी के लिए और पढ़ें