कील बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें. wire nails manufacturing business
How to Start Wire Nail Manufacturing Business in Hindi कील बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें (Market Survey for Wire Nails Manufacturing Business)
कील का इस्तेमाल फर्नीचर बनाने के काम और घर बनाने के काम में बहुत ज्यादा तादाद में किया जाता है। तो आप Wire Nails Manufacturing Business कर आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल चाहे गांव हो या शहर हो सभी जगह में किया जाता है, खास तौर पर कारपेंटर का काम कील बिना नहीं चल सकता है,
कील बनाने के व्यवसाय का मार्केट सर्वे (Market Survey for Wire Nails Manufacturing Business)
आप को बता दें, कील की डिमांड हर जगह के बाजार में होती है, क्योंकि हमारे देश में मकान बनाने का काम हर समय चलता रहता है,क्योंकि कील का इस्तेमाल माकन बनाने के लिए किया जाता है, आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है आप जिस जगह में मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी लगाने जा रहे हैं वहां इसकी कितनी डिमांड है या पहले से वहां कोई दुसरी मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी है या नहीं है, अगर आप Wire Nails Manufacturing Business खोलना चाहते हैं, कील का व्यापार शुरू करने से पहले बाजार की जानकारी करना बहुत जरूरी होता है, जैसे
कितना माल का उत्पादन करना है,
आप का उत्पाद बिक सकता है,
आपके इलाके में कीलों के कितने होलसेलर हैं जिन्हें आप कील बेच सकते हैं,
आपके क्षेत्र में कितने हार्डवेयर की दुकान हैं जिन्हें आप अपनी बनाईं हुईं कीलों को बेच सकते हैं,
कील का होलसेल रेट क्या है,
रिटेल में क्या रेट है,
किस कीमत पर बेचें जिससे मुनाफा हो,
हर दिन कितना उत्पादन करना होगा और उसे कहां बेचना होगा,
अपना Wire Nails Manufacturing Business खोलने से पहले आपको यह सारी जानकारी होना जरूरी है, ताकि आपको कील बनाने का व्यापार को शुरू करने में बहुत ज्यादा आसानी होगी,
Required for Wire Nails Manufacturing Business)कील बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए कितना जगह चाहिए होती है (Space Required for Wire Nails Manufacturing Business) (Space
कील बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए आपको 600 से 1000 वर्ग फुट जगह की जरूरत होती है, इस व्यापार में तीन मशीन को लगाना होता है और कच्चा माल को रखने के लिए जगह की जरूरत होती है, इसके अलावा तैयार कील को पैकिंग करने और रखने की जगह की जरूरत होती है,
कील बनाने के लिए कच्चा माल (Raw Materials for Wire Nails Manufacturing Business)
कील बनाने के लिए कच्चा माल के रूप में तार के बंडल का इस्तेमाल किया जाता है बाजार में कई तरह के तार के बंडल मौजूद होते हैं जैसे- HB वायर, माइल्ड स्टील वायर इत्यादि, लोहे के कील हो या स्टील की कील आपको सभी तरह के कील को बनाना होगा, ताकि बाजार में किसी भी तरह की डिमांड को पूरा कर सकें, इसके बाद कील को पॉलिश करना होगा, और कील को पॉलिश के लिए लकड़ी के बुरादे का उपयोग किया जाता है आप इसे लकड़ी के फैक्ट्री से बहुत आसानी से खरीद सकते हैं,
कील बनाने के लिए कच्चा माल कहां से खरीदें (Where to Buy Raw Materials for Wire Nails Manufacturing Business)
कील बनाने का कच्चा माल खरीदने के लिए आपके आस पास भी बहुत सारे डीलर मिल सकते हैं या फिर online shop के माध्यम से खरीद सकते हैं,फिर अपना मैनुफैक्चरिंग व्यापार शुरू कर सकते हैं, Wire Nails Manufacturing या डीलर को सर्च करने के लिए Google में सर्च कर सकते हैं, यहाँ से आपको आसानी से कच्चा माल उपलब्ध हो सकता है,
कच्चा माल की कीमत (Raw Material Price)
कील बनाने के लिए जो तार का बंडल इस्तेमाल होता है, ये बाजार में लगभग ₹35 से ₹45, रूपये में 1 किलोग्राम मिल जाता है
कील बनाने की मशीनरी ( Machinery for Wire Nails Manufacturing Business )
कील बनाने के लिए 3 मशीनों की आवश्यकता होती है,
कील बनाने की मशीन
कील पॉलिश मशीन
ग्राइंडर
कील बनाने की कईं तरह की मशीन बाजार में बिकती हुईं देखने को मिलेगी, आप अपने उत्पादन की क्षमता के अनुसार मशीन खरीद सकते है,कील बनाने की मशीन नंबर के अनुसार खरीदी जाती है से,अगर आप 3 नंबर की मशीन खरीदते हैं तो आप उसमें आथा इंच से तीन इंच तक की कील बना सकते है, अगर आप चार नंबर की मशीन खरीदते हैं तो ये आथा इंच से चार इंच तक की कील बना सकते है,
कील बनाने की मशीन उत्पादन की क्षमता के अनुसार खरीद सकते हैं, अगर आप ज्यादा उत्पादन वाली मशीन खरीदते हैं, तो आपका निवेश भी ज्यादा हो सकता है, तो आपको अपनी जरूरत के अनुसार मशीन को खरीद सकते हैं,
कील बनाने की मशीन कहां से खरीदें ( Where to buy machine for Wire Nails Manufacturing Business )
कील बनाने की मशीन इन जगहों से खरीद सकते हैं, दिल्ली, , चंडीगढ़, अमृतसर,अहमदाबाद, हैदराबाद, मुम्बई,गाजियाबाद,बरेली इत्यादि शहरों से बहुत आसानी से खरीद सकते हैं, इन शहरों में मशीन मैनुफैक्चरर्स एवं डीलर की जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं,
अगर आप मशीन को डीलर से खरीदते हैं तो आपको उसकी कमीशन देनी होगी,आप मशीन खरीदें तो डीलर से ना लेकर सीधा मशीन मैन्यूफैक्चरर से खरीदें इसमें आप को ज्यादा फायदा हो सकता है,आपके आस पास कोई मशीन मैन्यूफैक्चर नहीं हो तो आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं यहाँ पर भी आपको काफी सही कीमत की मशीन मिल सकती है,
कील बनाने की कार्यविधि (Wire Nails Manufacturing Process)
कील बनाने की मशीन आटोमेटिक होती है,सबसे पहले तार के बंडल को कील बनाने की मशीन से जोड़ देते हैं, फिर मशीन को चलाते हैं तो तार अपने आप मशीन के अन्दर जाता रहता है और कील का उत्पाद होता रहता है,
आप कितने इंच का कील बनाना चाहते हैं इसके अनुसार मशीन को सेटिंग करना होता है, सेटिंग करने के बाद उतने इंच का कील आटोमेटिक बनता रहता है, और इस मशीन से लगभग 1 मिनट में 300 कील का उत्पादन होता है| इस तरह से एक दिन में लगभग 600 किलोग्राम कील बन कर तैयार होती हैं, करने के बाद उतने इंच का कील आटोमेटिक बनता रहता है, और इस मशीन से लगभग 1 मिनट में 300 कील का उत्पादन होता है| इस तरह से एक दिन में लगभग 600 किलोग्राम कील बन कर तैयार होती हैं, सेटिंग करने के बाद उतने इंच का कील आटोमेटिक बनता रहता है, और इस मशीन से लगभग 1 मिनट में 300 कील का उत्पादन होता है| इस तरह से एक दिन में लगभग 600 किलोग्राम कील बन कर तैयार होती हैं,
कील की पॉलिशिंग (Polishing of Wire Nails)
कील को जंग से बचाने और फिनिशिंग करने के लिए पॉलिश को किया जाता है, पॉलिशिंग करने के लिए लकड़ी के बुरादे का इस्तेमाल होता है,
कील की पैकेजिंग (Package of Wire Nails)
कील बनाने के बाद आप इसे पैकिंग करके बाजार में बेच सकते हैं, थोक विक्रेता को बेचने के लिए आप 50 किलोग्राम की पैकिंग बना सकते हो और फुटकर विक्रेता को बचाने के लिए 5 किलोग्राम या 10 किलोग्राम की पैकेट बनाकर हार्डवेयर की दुकानों पर बेच सकते हो,
कील बनाने के व्यापार में निवेश (Investment in Wire Nails Manufacturing Business)
इस व्यापार को शुरू करने के लिए 5 लाख से 10 लाख रुपए की जरूरत होती है, इस व्यापार में जो मशीन इस्तेमाल की जाती है उसकी कीमत ₹ 2.50000 लाख से शुरू होती है और तार की कीमत ₹35 रूपये किलो मिलता है,
कील बनाने के व्यापार में कमाई (Profit in Wire Nails Manufacturing Business)
कील बनाने की मशीन से 1 मिनट में 300 कील बनती है, इस तरह से अगर आप 8 घंटे मशीन चलाते हैं तो 600 किलोग्राम से ज्यादा कील का उत्पादन कर सकते हैं, अगर हम 600 किलोग्राम भी मानकर चलें तो 1 किलो वायर ₹38 का आता है ,₹ 2 रुपये मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट आती है, अगर आप इसे ₹ 45 रूपये प्रति किलोग्राम बेच देते हैं, तो आप को ₹ 5 रूपये प्रति किलोग्राम पर कमाई होगी, इस हिसाब से आपको निखर्चे हर महीने ₹ 90000 रूपये तक लाभ होता है,
कील बनाने के व्यापार की मार्केटिंग (Marketing of Wire Nails Manufacturing Business)
आप कील की मार्केटिंग के लिए हार्ड वेयर होलसेलर को बेच सकते हैं, अपने पूरे क्षेत्र में जितने भी छोटी बड़ी हार्डवेयर की दुकान है उनसे संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा इसे ऑनलाइन बेचने के बहुत से मध्यम हैं, आप इसे ऑनलाइन भी उतार सकते हैं,
मार्केटिंग के लिए आप एक आदमी को नियुक्त कर सकते हैं जो हार्डवेयर की दुकान से आर्डर लाकर दे, इस व्यापार में कोई ब्रांड नहीं होता है तो आप आसानी से अपने उत्पद को बेच सकते हैं|
कील बनाने के व्यापार के लिए लाइसेंस (License Required for Wire Nails Manufacturing Business)
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस के तौर पर आपको कंपनी रजिस्ट्रेशन करना होगा,
जीएसटी रजिस्ट्रेशन करके जीएसटी नम्बर लेना होगा,
आप को लोकल अथॉरिटी से लाइसेंस लेना होगा,